नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। नगर पंचायत द्वारा लगवाये गये फ्रीजर खराब होने से राहगीर व दुकानदार पानी के लिए इधर उधर भटक रहे हैं। लोगों का कहना है कि नगर पंचायत खराब फ्रीजरों को ठीक कराने अथवा नये फ्रीजर लगवाने की जेहमत नहीं उठा रहा है। जिससे लोगों में रोष है।
जानकारी के अनुसार कस्बा नवाबगंज में नगर पंचायत द्वारा लगाए गए फ्रीजर एक महीने तक नहीं चले। ऐसे में क्या कहा जाए। थाने के बाहर लगा फ्रीजर खराब है। जिससे थाने पर आने वाले फरियादी भी इधर-उधर पानी की जुगाड़ में भटकते दिखायी पड़ते हैं। उन्हें गर्मी में ठंड पानी नहीं मिल पा रहा है। जबकि यहां हनुमान मंदिर भी है। सैकड़ों भक्त पूजा अर्चना के लिए आते हैं, लेकिन उन्हें भी पानी न होने से खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। हालांकि इस ओर से कई अधिकारी व नगर पालिका के कर्मचारी गुजरते हैं, लेकिन उन्हें खराब फ्रीजर नहीं दिखायी देता है। लोगों का कहन है कि नगर पंचायत द्वारा लगवाये गये फ्रीज काफी घटिया किस्म के हैं। जो इतनी जल्दी खराब हो गये। इस मामले की जांच कराकर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए। वहीं नये फ्रीजर नगर पंचायत को लगवाने चाहिए।