कमालगंज, समृद्धि न्यूज। पुलिस तथा वन विभाग की मिलीभगत से आम के बाग में हरे पेड़ों का कटान किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के निकट भोजपुर बाघार चौकी के पास रोड पर ही आम के बाग में प्रशासन की मिली भगत से धड़ल्ले से हरे पेड़ों का कटान किया जा रहा है, जबकि बगैर चौकी चंद कदमों की दूरी पर है, लेकिन फिर भी प्रशासन को नहीं दिखाई पड़ता, तो वहीं दूसरी तरफ थाना क्षेत्र के भूलनपुर चिरपुरा के पास आम के बाग में हरे पेड़ों का कटान हो रहा है। जिस पर वन विभाग व पुलिस प्रशासन दोनों को नहीं दिखाई पड़ता है। पूरे बाग उजाड़ दिए जा रहे हैं, लेकिन प्रशासन मौन है। सरकार जहां हर साल करोड़ों रुपए वृक्ष लगाने पर खर्च करती है, वहीं कुछ लोग वृक्ष उजाडऩे पर जुटे हुए हैं। आए दिन हो रहे हरे वृक्षों के कटान से पर्यावरण को भी काफी नुकसान होता है जिसको लेकर सरकार चिंतित है मगर यहां प्रशासन आंख पर पट्टी बांधकर पेड़ों को काटन रोकने में असमर्थ दिखाई दे रहा है।