हिस्ट्रीशीटर प्रधान पति ग्राम समाज की कई जमीनों पर किये है कब्जा

थाना मऊदरवाजा में पंजीकृत हैं 26 मुकदमे, ग्रामीण नहीं खोलते मुंह
खेत से ट्रैक्टर निकालने का विरोध करने पर घर में घुसकर परिजनों को पीटा
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज।
दबंग प्रधान पति ग्राम समाज की भूमि पर अपनी दबंगई के बल पर कई बीघा भूमि पर अनाधिकृत रुप से कब्जा किये हैं। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से की है।

जानकारी के अनुसार पीडि़त सुदीस कुमार पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी ग्राम नगला राम सहाय मौजा भिड़ौर थाना मऊदरवाजा का निवासी है। पीडि़त का 15 बीघा खेत जिसमें गेहूं की फसल खड़ी हुई है। उक्त आराजी से लगा हुआ सरकारी चकरोड है जिसको ग्राम सभा भिड़ौर के प्रधान पति फेरु सिंह दबंगई से बंद कराकर अपने सहयोगी गांव के पेशकार पुत्र पंचम सिंह निवासी नगला रामसहाय से जुतवाये हुये हैं और इसके अलावा उक्त ग्राम प्रधान पति फेरु सिंह सिंह यादव करीब 3-4 अन्य सरकारी चकरोडों व ग्राम समाज की सरकारी भूमि करीब 30-35 बीघा अनाधिकृत रुप से जोते हुए हैं। दिनांक 3 जनवरी को अपराह्न करीब 3 बजे उक्त फेरु सिंह यादव पुत्र सूबेदार, अतेन्द्र यादव पुत्र फेरु सिंह यादव व फेरु सिंह यादव का सगा भाई रक्षपाल जबरदस्ती पीडि़त की उक्त गेहूं की फसल से अपने ट्रैक्टर को निकाल रहे थे। पीडि़त ने जब मना किया, तो उपरोक्त लोगों मां बहिन की बुरी-बुरी गालियां देते हुए मारने के लिए दौड़े, लेकिन पीडि़त मौके से भाग आया। उसी दिन रात्रि करीब 11 बजे फेरु सिंह यादव, अतेन्द्र यादव व रक्षपाल यादव व उसके सहयोगी रामपाल यादव, राजेश उर्फ सुखवासी पुत्र सूबेदार, किशनू पुत्र सुखवासी, सतेन्द्र, आशीष पुत्रगण रक्षपाल, जितेंद्र पुत्र फेरु सिंह, गोलू पुत्र फेरु सिंह, सुनील पुत्र रामपाल, कप्तान, राजेश, पेशकार, भूरे, अन्नू, लेखपाल पुत्रगण पेशकार, दीवान, कोतवाल पुत्रगण पंचम, अनिल पुत्र कोतवाल हरिओम पुत्र दीवान व 10-12 अज्ञात निवासीगण उपरोक्त एक राय होकर अपने हाथों में लाइसेंसी व अवैध तमंचा व बंदूकें लेकर पीडि़त के घर में घुस आये और उपरोक्त लोगों न पीडि़त के घर में पड़ी टीन शेड, बर्तन, चारा की मशीन, तीन पम्पिंग सेट, ट्रैक्टर को तोड़ डाला और पीडि़त व उसके परिवार की महिलाओं के साथ अभद्रता की तथा पीडि़त की पत्नी रुबी, भाभी पूनम व लज्जा देवी के कपड़े फाड़ दिये और जमीन पर गिराकर प्रधान पति फेरु सिंह के भाई रक्षपाल, रामपाल व फेरु सिंह के भतीजे कमलेश कुमार ने पीडि़त की पत्नी व उपरोक्त भाभियों को अपमानित किया तथा उनसे अभद्रता व छेड़छाड़ की। चीखने चिल्लाने व 112 नंबर पर पुलिस को फोन किये जाने पर उपरोक्त लोग अपने असलहों से फायर करते हुए फरार हो गये। पीडि़त ने बताया कि उपरोक्त लोग 25 हजार रुपये नकद, पीडि़त की भाभी लज्जा देवी के कुंडल व दूसरी भाभी का मंगल सूत्र ले गये। उक्त फेरु सिंह यादव व उसका भाई रक्षपाल व फेरु सिंह का पुत्र अतेन्द्र सिंह हिस्ट्रीशीटर किस्म के बदमाश हैं। फेरु सिंह पुत्र सूबेदार के खिलाफ थाना मऊदरवाजा में 26 मुकदमे पंजीकृत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *