उखरा के पीडि़तों से मिला मानवाधिकार अपराध नियंत्रण संगठन

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन की टीम प्रदेश अध्यक्ष धीरज कुमार पांडेय के नेतृत्व में ग्राम उखरा थाना नवाबगंज पीडि़त परिवारों से मिली। जिला प्रशासन द्वारा बेघर किये गये पीडि़तों से हालचाल लिये और मामले को संगठन स्तर पर उठाये जाने का निर्णय लिया गया। साथ ही हर सम्भव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया। जिनके सर से छत छीन ली गई, छोटे-छोटे बच्चे बरसात में खुले आसमान के नीचे लेटने के लिए मजबूर कर दिए गए। वह गरीब परिवार जो दो वक्त की रोटी कमाने के लिए दिन-रात मजदूरी करते हैं पूरे अपने जीवन में मेहनत करके घर बनाए एक पल में एक झटके में ही उनके घरों को तोड़ दिया गया। जिला प्रशासन के द्वारा यह कहां तक जायज हुआ है चलो हम मान भी लेते हैं कि जो घर पिछले 40-50 वर्षों से बने हुए थे, वह सरकारी जमीन थी, इतने वर्ष हो गए कितनी सरकार आईं कितनी सरकार गई किसी ने उनको बेघर नहीं किया। उन्होंने कहा कि प्रशासन को वह जमीन लेनी ही थी तो कम से कम सभी परिवारों को क्या अलग कहीं नए मकान बनाकर नहीं मिलने चाहिए थे। छोटे-छोटे बच्चे रोती बिलखती महलाएं अपने परिवार के साथ सूनसान खुले आसमान के नीचे बारिश हो या सर्दी होगी तो कहां जायेगें। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि जिन लोगों के घर गिराये गये उनको घर दूसरी जगह बनवाकर दिये जाये। संगठन ने मांग की है कि इस अपील को संज्ञान में लिया जाये। इस मौके पर आसिफ जमा खान, गौरव यादव, गोपाल सक्सेना, दिनेश यादव, अभिषेक मिश्रा, मनीष यादव, चंद्रशेखर शर्मा, सत्यम झा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *