नाविक व बड़े वाहन संचालक कर रहे लोगों से अवैध वसूली
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। गंगा नदी में पिछले कई दिनों से लगातार पानी छोड़े जाने का दौर जारी है। पानी छोड़ जाने के बाद कटरी क्षेत्र में भयावह हालत हो गए हैं। वहीं ग्रामीणों के आगे रोजी रोटी की समस्या भी विकराल हो गई। कहीं-कहीं लोग जलमग्न इलाको में जैसे तैसे गुजारा कर रहे हैं, कोई छत को सहारा बनाए हुए है तो कोई चारपाई को, किसी को चारपाई के सहारे घर गृहस्थी का कार्य करते हुए देखा जा रहा है। वर्तमान में बाढ़ पीडि़त इलाकों में अजीजाबाद, लुखड़पुरा, कैंचिया, अचानकपुर, भिडौर, रूपपुर मंगलीपुर, रम्पुरा, गढिय़ा हैबतपुर, कटरी तौफिक, भगवानपुर, बांसखेड़ा, पैलानी दक्षिण, समैचीपुर चितार, बल्लू बेहटा, नगला बसोला, कासिमपुर तराई, गुटैटी दक्षिण, जैतपुर, सैदपुर पिस्तौर, जमुनियन नगला, बाजिदपुर आदि गांवों के अलावा खेत खलियानों में भी पानी भरा हुआ है। ग्रामीणों के आगे रहने तथा खाने पीने की समस्याएं विकराल है। वहीं पशुओं का हाल बेहाल है। हर तरफ सैलाब आने से किसानों की हजारों बीघा फसलें जलमग्न है। जहां पानी कम हुआ वहां बदबू फैल रही है। जिससे संक्रामक बीमारियां फैल रही है। ग्रामीणों के अनुसार सर्दी, जुकाम, बुखार, खांसी, उल्टी, दस्त आदि बीमारियां फैल रही है। जिससे झोलाछाप बाढ़ पीडि़तों से अच्छी खांसी कमाई कर रहे है। ढाई घाट शमशाबाद-शाहजहांपुर मार्ग जिस पर कभी छोटे बड़े वाहन फर्राटा भर कार्य रहे थे वह भी हैरान है लंबे समय से जारी बाढ़ के सैलाब से सडक़ों पर बढ़े बड़े गड्ढे हो गए है। जो जानलेवा साबित हो सकते है। पुलिस द्वारा शमशाबाद शाहजहांपुर मार्ग पर ग्राम चौराहार हर के निकट जल सैलाब के कारण मार्ग बंद कर दिया गया। सुरक्षा की दृष्टि से दोनों तरफ पुलिस फोर्स को लगा दिया गया। कुछ लोग बड़े वाहनों का प्रयोग कर पैदल व साइकिल सवार लोगों से अवैध वसूली कर रहे है। लोगों की मजबूरी का फायदा आजकल नौका संचालक तथा बड़े वाहन उठा रहे हैं। अब देखना है जिला प्रशासन तथा समाजसेवी जनप्रतिनिधि क्या रोल निभाते है।