फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सूबे की सरकार ने करोड़ों रुपया खर्च कर १०८ एंबूलेंस खरीदीं। जिससे जनता को समय रहते समुचित उपचार मिल सके और गम्भीर मरीजों की जान बच सके, लेकिन जब एंबूलेंस खुद ही बीमार हो, तो वह जनता को अस्पताल तक पहुंचाने का कार्य कैसे करेगी?
जानकारी के अनुसार ब्लाक राजेपुर में शुक्रवार को एंबूलेंस का एक फोटो तेजी से वायरल हुआ। जिसमें कुछ लोग धक्का लगा रहे हैं। जब एक कलमकार की नजर इस दृश्य पर पड़ी, तो उसने इस दृश्य को अपने कैमरे में कैद करना चाहा। जिससे एंबूलेंस का चालक भडक़ गया और वह कल्मकार से गाली-गलौज करने लगा। जब इस सबंध में सीएमओ डॉ0 अवनींद्र कुमार से बात करनी चाही, तो उनका फोन कई घंटे जाने के बाद भी नहीं उठाया। इससे यह जाहिर है कि जिम्मेदार अपने कार्य के प्रति कितने वफादार हैं। वहीं कुछ ग्रामीणों का कहना था कि सरकार तो जनता को सभी सुविधायें देना चाहती है, लेकिन निचले स्तर पर बैठे अधिकारी जनता को लाभ देना नहीं चाहते हैं। जिससे यह बीमार व्यवस्था देखने को मिल रही है। इसमें काफी हद तक निचले स्तर के अधिकारी ही दोषी है।