खबर का असर: गलियों में जलभराव की ख़बर छपने बाद प्रधान ने पम्पसेट लगाकर गांव के तालाब का पानी निकलवाया 

 1 अक्टूबर मंगलवार को समृद्धि न्यूज़ अखबार में प्रमुखता से प्रकाशित हुई थी ख़बर दिखा असर

फहीम शेख रिपोर्टर
समधन, समृद्धि न्यूज़।  अफसरों के सख्त दिशा निर्देशों के चलते प्रधान ने गलियों में जलभराव की समस्या को लेकर शुक्रवार को पंपसेट लगाकर तालाब का पानी निकाला गया,  समधन क्षेत्र के ग्राम अनीभोज में स्थित मस्जिद के पास रहने वाले ग्रामीणों को करीब एक माह से तालाब का दुषित पानी गलियों में भरा होने से अपने घरों तक जाने के लिये  घुसकर निकलने को मजबूर थे मोहल्ले के लोगों ने दूषित पानी में खड़े होकर किया प्रदर्शन किया थासपर 1 अक्टूबर मंगलवार को समृद्धि न्यूज़ अखबार के अंक में अनीभोज गांव में गलियों में जलभराव से परेशान ग्रामीणों की खबर को प्रमुखता के साथ छापे जाने के वाद अफसरों के सख्त दिशा निर्देशों के चलते ग्राम प्रधान दीपशिखा व सचिव अजय कुमार मिश्रा ने तालाब के पानी से गलियों में जलभराव की समस्या को निदान के लिये पंपसेट से पानी को निकालने का काम शुरू कर दिया गया  ग्राम पंचायत सचिव अजय कुमार मिश्रा का कहना है अधिक बरसात होने से तालाब के पानी से गलियों मे जलभराव की समस्या उत्पन्न हुई है और तालाब में जलकुंभी भी उगी हैं जिसके पानी निकास की व्यवस्था की जायेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *