वायरल बुखार, सर्दी, खांसी से पीडि़त मरीजों की संख्या में हुआ इजाफा

नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जुकाम, बुखार, खांसी व वायरल बुखार के मरीजों की भारी भीड़ उमड़ रही है। डाक्टर न होने से फार्मासिस्ट इलाज कर रहे हैं।
कस्बा नवाबगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जहां एक तरफ वायरल बीमारियों के मरीजों का अंबार लगा हुआ है, वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर नहीं आ रहे हैं। फार्मासिस्ट इलाज कर रहे हैं। अचानक निरीक्षण में पहुंचे अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को डाक्टर मौजूद नहीं मिले। जिस पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी की कई लोगों ने अब्सेंट लगा दी। डॉ0 दीपक कटारिया अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निरीक्षण के दौरान डिजिटल बीपी मशीन बिक्री की बात सामने आई। जिस पर उन्होंने मौजूद फार्मासिस्ट आलोक कुमार से जानकारी की, तो उन्होंने बताया कि वह अभी नई तैनाती पर आए हैं। इसके लिए चीफ फार्मासिस्ट सर्वेश श्रीवास्तव से फोन पर वार्ता करनी चाहिए, तो उन्होंने पूर्व फार्मासिस्ट विजयपाल के ऊपर अभिलेखों का मामला डालकर फोन स्विच ऑफ कर लिया। जिस पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी दीपक कटारिया का पर चढ़ गया और उन्होंने चीफ फार्मासिस्ट सर्वेश श्रीवास्तव को कल 11.00 बजे सभी अभिलेख लेकर और डिजिटल बीपी मशीन के अभिलेख लेकर जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय उपस्थित होने के निर्देश दिए।
साथ ही अनुपस्थित स्टाफ का उपस्थिति रजिस्टर देखकर अनुपस्थित लगाकर उन पर कार्रवाई करने की बात कही। जिसमें सीपी नर्स स्टाफ आरती, वार्ड बॉय राहुल कुमार, बीपीएम पीयूष दीक्षित, प्रदीप कुमार, डीसीएम चंचल शाक्य, ऑपरेटर जसवीर सिंह, आयुष चिकित्सक अखिलेश पांडे, सीपी सपना भट्ट स्टाफ नर्स को अनुपस्थित कर उन पर कार्रवाई करने की बात कही। वहीं फार्मासिस्ट आलोक सिंह ने बताया कि डॉ0 गौरव राजपूत जो ड्यूटी पर तैनात थे वह जाकर अपनी उपस्थिति रजिस्टर में उपस्थिति लगाकर चले गए। जिस पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी दीपक कटारिया का पारा और चढ़ गया। उन्होंने सभी पर कार्रवाई करने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *