राम मंदिर की शिलापट पर कल्याण सिंह का नाम लिखने की गई मांग

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अखिल भारतीय लोधी लोध महासभा की मासिक बैठक आलू मंडी सातनपुर में जिला प्रभारी बेचेलाल वर्मा के प्रतिष्ठान पर आयकर विभाग सेवानिवृत्त जवाहर सिंह राजपूत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। संचालन अरविन्द राजपूत ने किया। प्रदेश महामंत्री ने सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पास कराते हुए कहा कि श्रीराम मंदिर का रास्ता प्रशस्त करने वाले हिंदू हृदय सम्राट पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का नाम शिलापट पर लिखने व श्रीराम मंदिर ट्रस्ट के बायलाज में उनके नाम को नामित करने के लिए विचार किया गया और जल्द ही अखिल भारतीय लोधी लोध महासभा के द्वारा पास हुए प्रस्ताव को शासन को भेजा जाएगा। समाजसेवी नवीन राजपूत ने कहा हम सबको हर आपत्ति विपत्ति में एकजुट होकर एक आवाज पर एकत्र होना चाहिए। विक्रांत सिंह राना ने कहा कि हमारे समाज में बेटियां तो शिक्षा की ओर अग्रसर होती जा रही हैं, परन्तु अधिकांश बेटे नशेड़ी होते जा रहे हैं। इस ज्वलंत समस्या पर चिंतन करना होगा। जिलाध्यक्ष महेश चंद्र राजपूत ने सभी ब्लाकों की कार्यकरिणी मजबूत करने को कहा। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री परशुराम वर्मा, अजय राजपूत फौजी, रामलड़ैते राजपूत, महावीर सिंह राजपूत, मलिखान सिंह राजपूत, रामसरकार राजपूत, सर्वेश सिंह राजपूत, हरिश्चंद्र राजपूत, राजेश सिंह राजपूत, नंदकिशोर वर्मा, अमर सिंह राजपूत, अभयराज सिंह, लालाराम राजपूत, रामनरेश राजपूत, मगनलाल वर्मा, पन्ना लाल राजपूत, प्रेमपाल राजपूत, बेंचेलाल वर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *