वकीलों ने अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू करने की उठायी मांग

मुख्यमंत्री सम्बोधित ज्ञापन नगर मजिस्टे्रट को सौंपा
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिला बार एसोसिएशन के महासचिव नरेश सिंह यादव के नेतृत्व में मुख्यमंत्री सम्बोधित ज्ञापन नगर मजिस्टे्रट को सौंपकर मांग की गई कि अधिवक्ताओं के प्रति हो रहे अपराधों को रोकने व अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू करने की मांग की गई। ज्ञापन में दर्शाया कि अधिवक्ताओं के साथ रोजाना घटनायें कारित की जा रही है। अधिवक्ताओं की हत्या एवं झूठे अपराधिक मुकदमे में फंसाने का कुचक्र चरम पर पहुंच रहा है। हरदोई में अधिवक्ता कनिष्क कुमार मेहरोत्रा की घर में घुसकर निर्मम हत्या कर दी गई। पूरा अधिवक्ता समाज हतप्रभ व असहज है। अपराधियों की निरकुंशता एवं अधिवक्ताओं की हत्यायें होने व झूठे मुकदमे में अधिवक्ताओं को फंसाने के अविधिक कृत्यों से अधिवक्ता स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहा है तथा अधिवक्ताओं में रोष व आक्रोश व्याप्त है। शासन प्रशासन अधिवक्ताओं के प्रति हो रहे अपराधों को रोकने तथा प्रभावी कार्यवाही कर समुचित सुरक्षा प्रदान करें। नहीं तो अधिवक्ता समाज आंदोलित होने के लिए बाध्य होगा। इस संबंध में मुख्यमंत्री सम्बोधित ज्ञापन भेजकर अधिवक्ताओं की सुरक्षा हेतु अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू करने की मांग की गई है। इस मौके पर बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *