ताला, गेट व ग्रिल कुछ भी नहीं टूटा, फिर भी 70 पैकेट रिफाइंड आंगनवाड़ी केंद्र से हो गये चोरी

ग्रामीणों ने राशन न मिलने पर केंद्र पर पहुंचकर किया प्रदर्र्शन
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने की घटना की जांच पड़ताल
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज।
विकास खंड शमसाबाद के ग्राम पहाड़पुर बैरागर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय यहां आंगनबाड़ी कक्ष से 70 पैकेट रिफाइंड चोरी का मामला प्रकाश में आया है। घटना के संबंध में बताया गया है मंगलवार की सुबह जब गांव की महिलाएं अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ बाल पुष्टाहार लेने के लिए केंद्र पर पहुंचीं, तो वहां आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा बाल पुष्टाहार चोरी होने की सूचना देकर टरका दिया गया।

जब ग्रामीणों को पता चला तो ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। देखते ही देखते आंगनबाड़ी केंद्र पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। ग्रामीणों के अनुसार बताया गया है उक्त विद्यालय जहां आंगनबाड़ी कक्षा में दो आंगनवाड़ी कार्यकत्रिया प्रथम अनीता पत्नी विजयपाल सिंह, द्वितीय अनीता पत्नी नेत्रपाल सिंह तथा एक सहायिका रीना पत्नी सरवन कार्यरत है। ग्रामीणों की जानकारी के अनुसार अनीता पत्नी विद्या पाल जिसके 30 पैकेट रिफाइंड के चोरी हुए हैं, जबकि अनीता पत्नी नेत्रपाल के 40 पैकेट कुल 70 पैकेट चोरी हुए। ग्रामीणों ने चोरी की घटना पर आश्चर्य जताते हुए कहा ना ताला टूटा ना गेट टूटा न हीं कोई ग्रिल फिर अज्ञात चोरों ने किस तरह चोरी की घटना को अंजाम दिया होगा।

चोरी की बात किसी ग्रामीण के गले नहीं उतर रही है, वहीं कुछ दाल के पैकेट इधर उधर बिखरे पड़े थे। आंगनबाड़ी केंद्र से रिफाइंड पैकेट चोरी की होने की सूचना के बाद जब क्षेत्रीय रिपोर्टर मौके पर पहुंचे, तो ग्रामीणों ने बताया नवंबर के बाद फरवरी में पुष्टाहार का वितरण हुआ। ग्रामीणों का आरोप था अगर 3 वर्ष से कम उम्र के बच्चे उन्हें तो पुष्टाहार का वितरण किया गया, 3 साल से ऊपर के बच्चों के परिजनों को बैरंग लौटा दिया गया। ग्रामीणों का यह भी आरोप था कुछ बच्चे पात्र होने के बावजूद बाल पुष्टाहार के हक से वंचित हैं। ग्रामीणों ने कई बार नाराजगी जताकर सम्बन्धित अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। आंगनबाड़ी केंद्र से बाल पुष्टाहार चोरी होने के संबंध में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा पुलिस को तहरीर नहीं दी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *