ग्रामीणों में आक्रोश, जिम्मेदार मौन
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। अधिकारियों की अनदेखी से ग्राम पंचायत के लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। जिम्मेदार इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे है। केयरटेकर सामुदायिक शौचालय का ताला नहीं खोल रहे है।
ग्राम फतेहपुर परिउली कें ग्रामीणों ने बताया कि सामुदायिक शौचालय का ताला कभी नहीं खोला जाता है। जबकि केयरटेकर के नाम से 9 हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय के रुप में निकाल लिया जाता है।
जबकि शासनादेश व सरकार गांव में मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के लिए अपनी सारी ताकत लगाए हैं। वहीं उनके अधीनस्थ इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। जब इस बाबत एडीओ पंचायत कृष्णपाल सिंह से जानकारी की गई तो उन्होंने इस बारे में कोई उत्तर नहीं दिया और बताया की जांच कराकर उक्त के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। वहीं वहां तैनात ग्राम सचिव अनुपम बाजपेई से फोन पर बात नहीं हो सकी। वहां मौजूद ग्रामीणों ने बताया की केयरटेकर महीने में एक या दो दिन महिला शौचालय खोल देते है, पुरुष शौचालय तो कभी खुला ही नहीं है।