तूफानी वारिश से कई पेड़ उखकर विद्युत लाइन पर गिरे

250 ग्रामों की विद्युत व्यवस्था बाधित, कर्मचारी ठीक करने में जुटे
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। तूफानी वारिश से कई पेड़ उखडक़र विद्युत लाइन पर गिर गये। जिससे करीब २५० ग्रामों की विद्युत व्यवस्था बाधित हो गयी। जेई ने बताया कि विद्युत कर्मचारी विद्युत व्यवस्था बहाल करने में लगे हुए हैं।
कस्बा नवाबगंज स्थित फर्रुखाबाद रोड पर बने 33 केवीए विद्युत उपकेंद्र से चालू होने वाली सप्लाई दो दिन से लगातार खराब चल रही है। बीते दिन बिजली कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद रात में एक-दो घंटा रुक.-रुककर बिजली आई। वहीं फिर रात 3.00 से विद्युत व्यवस्था चरमरा गई है। जिससे कि लोगों को विद्युत उपकरण सहित मोबाइल चार्जिंग के लिए भी इधर-उधर ताकना पड़ रहा है और जिन घरों में इनवर्टर लगे हुए हैं वहां मोबाइल चार्जिंग वालों की लाइन लगी हुई है। विद्युत व्यवस्था खराब होने से क्षेत्र की सारी व्यवस्थाएं बाधित सी नजर आ रही हैं। किसी तरह थोड़े बहुत मोबाइल चार्जिंग करके लोग बात तो कर रहे हैं, लेकिन अन्य सारे कार्य रुके हुए हैं। जब इस बाबत जूनियर इंजीनियर जावेद अहमद से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया की मौसम की खराबी के कारण तेज हवाओं से टूटे पेड़ों से विद्युत लाइन चौपट हो गई है। जिनको विद्युत कर्मचारी कड़ी मशक्कत कर खोजबीन कर रहे हैं और बताया कि 33 केवीए की में लाइन भी कहीं से खराब हो गई है। जिसकी भी खराबी की खोजबीन की जा रही है। जल्द ही जानकारी कर विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से चालू कराए जाने की बात जूनियर इंजीनियर ने बताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *