कायमगंज, समृद्धि न्यूज। रेवेन्यू बार एसोसिएशन कायमगंज जिला अध्यक्ष विशेश्वर दयाल यादव, महासचिव अवनीश गंगवार एवं बार के समस्त अधिवक्तागणों की मौजूदगी एक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट, चेम्बर, बीमा व पार्किंग की सुविधा व अधिवक्ताओं के लिए विधान परिसर में सीट रिजर्व कराने के सम्बन्ध में प्रदेश भर की समस्त बार एसोसिएशन के द्वारा प्रस्ताव मुख्यमन्त्री उत्तर प्रदेश शासन को व राज्यपाल को ज्ञापन देने के सम्बन्ध में रेवेन्यू बार एसोसिएशन कायमगंज के समस्त अधिवक्तागण विरोध प्रदर्शन करते हुए अपना सहयोग रेवेन्यू बार एसोसिएशन के सम्बन्ध में दिया तथा एक ज्ञापन तहसील परिसंचरण में उपजिलाधिकारी न्यायिक गजराज सिंह को सौंपा। ज्ञापन में कहा है कि अधिवक्ताओं के हित में अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट, अधिवक्ताओं के लिए चेम्बर की सुविधा बीमा व बुजुर्ग अधिवक्ताओं के लिए पेंशन की धनराशि धनराशि 15,000 रुपये तथा नये अधिवक्ताओं के लिए प्रोत्साहन धनराशि 10,000 रुपये तथा अधिवक्ताओं के इलाज के लिए नि:शुल्क बीमा सुविधा उपलब्ध कराई जाये। पार्किग व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए। रेवेन्यू बार एशोसिएशन कायमगंज को आवंटित वाचनालय व पुस्तालय की भूमि को सुपुर्द कराया जाये व अधिवक्ताओं के लिए विधान परिसर में सीट रिजर्व कराने में प्रस्ताव दिया जायेगा। बैठक कर ज्ञापन सौंपने के दौरान रेवेन्यू बार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष विशेश्वर दयाल यादव, सचिव अवनीश गंगवार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश चन्द्र आर्य, मध्यम उपाध्यक्ष, माधव शुक्ला कनिष्ठ उपाध्यक्ष, सुदेश कुमार संयुक्त सचिव, अनोखे लालशाक्य, विमल कुमार, अवधेश कुमार, नाजिर खाँन कोषाध्यक्ष, नीरज कुमार सहित अन्य अधिवक्तागण मौजूद रहे।