मंडी में लोडिंग न कर बाहर से आलू आदि लोड कर भेज रहे बाहर
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। बीते दिनों सरकार द्वारा कानून पारित करने पर किसान संगठनों ने धरना प्रदर्शन कर कानून को वापस कराया था, लेकिन अब अधिकारी और बिचौलिए कानून को धता बताकर मोटी रकम की उगाही कर रहे हैं।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के कई क्षेत्रों में बीते दिनों सरकार द्वारा एमएसपी रेट तथा मंडी के बाहर किसानों को फसलें बेचने का कानून लागू कराया गया था। जिस पर प्रधानमंत्री ने बताया था कि अब किसान अपनी फसलों को निर्धारित मूल्य पर मंडी के बाहर कहीं भी बेच सकते हैं। इस कानून से किसान संगठन उग्र हो गए थे और उन्होंने धरना प्रदर्शन जारी कर दिए थे। जिस पर सरकार ने किसानों का उग्र रुप देखकर कानून को वापस ले लिया था। वहीं अब यहां पर बिचौलिए तथा विपणन विभाग के अधिकारी मोटी रकम लेकर क्षेत्र में आलू जैसी फसलों को जगह-जगह लोड कर बाहर के लिए भेज रहे हैं, जबकि नवाबगंज में मंडी भी बनी हुई है, लेकिन मंडी का शुल्क जमा न कर फर्जी तरीके से बीटी आदि बनाकर अधिकारी व बिचौलिए किसानों से कम पैसों में फसल खरीद कर और मंडी के बाहर से लोडिंग का कार्य कर गोरखधंधे में लगे हुए है और मोटी कमाई कर रहे हैं।जब इस बाबत जिला विपणन अधिकारी से वार्ता करनी चाही, तो उन्होंने उनका फोन नहीं लगा।