स्थानीय लोगों ने कराया अवगत, किसी ने नहीं ली सुध
हैण्डपंप भी कई सालों से है खराब
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जनता की सौहलियत के लिए नगर पालिका परिषद की ओर से नगर क्षेत्र में भीड़भाड़ वाले इलाकों को चिन्हित कर सोलर वाटर कूलर स्थापित किये। जिनमें से कुछ सही चल रहे है और कुछ देखरेख के अभाव में खराब हो गये है। ऐसे में जनता इस लाभ से वंचित हो रही है। नगर पालिका परिषद की ओर से बढ़पुर क्रिश्चियन इंटर कालेज के बाहर सोलर वाटर कूलर लगवाया गया। जो कई दिनों से बंद पड़ा है। जलापूर्ति नहीं हो रही है। आसपास काफी गंदगी हो गयी है, जिस समय वाटर कूलर चालू था तो उस समय पानी का निकास न होने के चलते आसपास पानी भर जाता था, लेकिन एक सप्ताह से वह बंद पड़ा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जब यह लगा था तब भी दो तीन दिन ही सही चला, फिर बंद हो गया था, फिर कई दिन बाद सही हो गया था। जब से लगा है बराबर जलापूर्ति नहीं हो रही है। कभी इसकी टोटी गायब हो जाती है, कभी बिजली की समस्या, कुछ न कुछ समस्या बनी रहती है। इसे देखने वाला कोई नहीं और शिकायत भी करें तो कहां करें। क्रिश्चियन इंटर कालेज के सामने एक सरकारी हैण्डपंप लगा है जो कई वर्षों से खराब पड़ा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार नगर पालिका कर्मचारियों को बताया कि हैण्डपंप सही करा दो, जिससे आसपास के लोगों को पानी की सुविधा मिल सकें, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। स्थानीय सभासद से भी इस समस्या से अवगत कराया, लेकिन आज तक हैण्डपंप सही नहीं कराया गया। इस संदर्भ में अधिशासी अभियंता रविन्द्र कुमार ने बताया कि वाटर कूलर बंद पड़ा है, इसकी जानकारी विभाग को नहीं है और न ही इसकी किसी ने अभी तक शिकायत की है। संबंधित कर्मचारी से दिखवाकर चालू करवाया जायेगा।