सीडीपीओ को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों सहित छोडऩा पड़ा सभागार
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमशाबाद के सभागार में लगभग 20 दिन से स्वास्थ्य विभाग की ओर से कई बार में छ: दिवसीय ब्लॉक पियर एजूकेटेड प्रशिक्षण का कार्यक्रम चल रहा है। पियर एजूकेटेड की ट्रेनर आकांक्षा यादव द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में एक बैच में 40 बच्चों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मंगलवार को प्रशिक्षण के दौरान बच्चों को लंच दिया गया था। प्रशिक्षणार्थी सभागार के बाहर लंच कर रहे थे। इस दौरान पुष्टाहार विभाग के सीडीपीओ संजय सचान लगभग 154 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग के सभागार में घुस गए। जहां पियर एजुकेटेड प्रशिक्षण चल रहा था और गेट बंद कर लिया। सभागार में जगह कम होने पर सीडीपीओ ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को जमीन पर बिठाकर अपनी बैठक शुरू कर दी। लंच कर लौटे ट्रेनर और प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्रों द्वारा काफी देर तक सभागार का गेट खुलवाने का आग्रह किया जाता रहा, लेकिन सीडीपीओ संजय सचान द्वारा सभागार का गेट नहीं खोला गया। जिससे ट्रेनर आकांक्षा व प्रशिक्षणार्थीयों ने हंगामा शुरू कर दिया। इतने में ही मामला तूल पकड़ गया। हंगामा बढ़ता देख किसी ने सीएचसी प्रभारी सरवर इकबाल को इस मामले की जानकारी दे दी। जिस पर उन्होंने फार्मासिस्ट विजय यादव को भेजकर सभागार खाली करवाने के निर्देश दिए। जिस पर विजय यादव ने सीडीपीओ से तत्काल प्रभाव से सभागार खाली करने को कहा। तब कहीं जाकर बड़ी मुश्किल से सभागार खाली कराया जा सका। सीएचसी में बबाल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी की। इसके बाद अस्पताल परिसर में लगभग 2 घण्टे तक हंगामें की स्थिति बनी रही।