फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कोविड-19 के अन्तर्गत कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की माह जुलाई २०२४ के बाद सेवा विस्तार कर एनएचएम के अन्तर्गत रिक्त पदों पर समायोजित करने की मांग को लेकर सीएमओ कार्यालय से प्रदर्शन करते हुए कलेक्टे्रट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में दर्शाया कि कोविड महामारी के दौरान महानिदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सभी जिलों में कोविड कर्मचारियों की तैनाती विभिन्न पदों पर की गई थी। जो चयन प्रक्रिया से चयनित है। जिन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर बिना अपने जीवन की परवाह किये, रात-दिन भूखे-प्यासे रहकर पूर्ण मनोयोग से रहकर मरीजों की सैम्पलिंग, जांच, उपचार में शत-प्रतिशत सहभागिता दी। कई कर्मचारी कोविड महामारी से संक्रमित हुए। परिवार के सदस्यों में संक्रमण का प्रकोप रहा। वैश्विक महामारी के दौरान कार्यरत आउट सोर्सिंग कर्मचारियों का समय-समय पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा प्रोत्साहित किया गया। निदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा जारी आदेश की सूचना से कर्मचारियों का मनोबल टूट रहा है। अल्पवेतन मांगों, आउट सोर्सिंग कर्मचारियों के परिवार किसी तरह का गुजारा कर रहे थे। इस सूचना से वह असहाय महसूस कर रहे है। उनके परिवार पर संकट का समय मंडराने लगा है। एनएचएम के अन्तर्गत अन्य योजना में समायोजित किये जाने की मांग की है। जिससे उनके परिवार की जीविका चल सके। इस मौके पर बड़ी संख्या में आउट सोर्सिंग संविदा कर्मचारी मौजूद रहे। प्रदर्शन में भाग लेने वाले कर्मचारी जयदेव, रीता, सुरेश कुमार, डब्लू, रोहित, अभिषेक, साविर, राजीव सिंह, सुशील, सुषमा देवी, रिंकी, निधि, अशोक, वर्तिका, पिंकी, शिवम आदि लोग मौजूद रहे।