फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। लोधी जागृति मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रुस्तम सिंह लोधी के आवाह्न पर बैठक का आयोजन हुआ। जिलाध्यक्ष मनोज राजपूत ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार लोधी जागृति मंच का संगठन गांव-गांव जाकर लोधी समाज को जागरूक करेगा। समाज को बताये कि अपने नाम के साथ सरनेम लोधी जरूर लगाए, क्योंकि बिहार जातीय जनगणना समाज कि संख्या न के बराबर रही। वहां का लोधी समाज लोधी न लिखकर विभिन्न उपनामों का उपयोग कर रहा है। समाज को वर्मा, राजपूत, पटेल, लोधा, लोध न लिखकर सिर्फ लोधी लिखें। जिससे पूरे देश में अपनी कुल संख्या मालूम हो पाये। इस मुहिम के तहत लोधी जागृति मंच गांव-गांव जाकर सरनेम लिखने के लिए प्रेरित करेगा। बैठक में नरोत्तम सिंह ने कहा कि लोधी समाज अपने बच्चों को शिक्षित करें। सभासद विश्वनाथ राजपूत ने कहा की लोधी समाज को एक जुट होकर समाज में फैली विभिन्न कुरीतियों को दूर करें। संचालन डॉ राघवेंद्र सिंह राजपूत ने किया। इस अवसर आरसी राजपूत, राजू राजपूय, उधन सिंह, राहुल राजपूत, शेर सिंह राजपूत, जवाहर लाल राजपूत, मंगली राजपूत, अखिलेश राजपूत, प्रदीप किसान, आकाश राजपूत, गिरजाशंकर वर्मा, शिवम राजपूत, आदेश राजपूत, जवाहर लाल राजपूत सहित कई लोग उपस्थित रहे। वहीं लोधी जागृति मंच ने पत्रकार शेखर वर्मा के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना व्यक्त की।