फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सातनपुर मण्डी रोड पर रोजाना ही हादसे होते हैं। शनिवार को भी टैक्टर पलटने से आलू का नुकसान हो गया। किसी तरह चालक ने कूद कर अपनी जान मचायी।
सेंट्रल जेल चौराहे से सातनपुर मंडी रोड पर भारी गड्ढा होने के कारण रोजाना ही ट्रैक्टर ट्राली व अन्य वाहन पलटने से हादसे होते रहते हैं। फिर भी प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं है। लगभग दो महीने पहले इसी खराब सडक़ के लिए किसानों, आलू आढ़तियों ने आंदोलन की चेतावनी दी थी, तभी आनन-फानन में सडक़ निर्माण शुरू हुआ था, लेकिन निर्माण कार्य इतना ढीला चल रहा है। डेढ़ महीने में एक तरफ सडक़ बन पाई है। अगर दूसरी तरफ भी जल्दी सडक़ बन गई होती तो शायद ऐसे हादसे नहीं होते। इस ढिलाई बरतने पर किसानों व आढ़तियों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच रहा है। यदि इस ओर शीघ्र ध्यान नहीं दिया गया ए तो फिर आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।