प्रधान नें तीन लाख की कागजों में डला दी मिट्टी, हो सकती कार्यवाही

कमालगंज, समृद्धि न्यूज। प्रधान द्वारा सडक़ की जगह कागजों में लाखों की मिट्टी डालकर उसका भुगतान भी निकाल लिया गया। मामले में जानकारी होने पर जिलाधिकारी से शिकायत की गयी है।
विकास खंड कमालगंज के ग्राम दानमंडी निवासी सचिन दीक्षित ने सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पंहुच शिकायत की जिसमें कहा कि ग्राम पंचायत दानमण्डी के प्रधान द्वारा जून 2024 से 2 जुलाई 2024 के मध्य चकमार्ग पर मिट्टी कार्य कागजों पर कराया। जो दानमंण्डी चौराहे से राकेश के खेत तक का है। कागजों पर दानमण्डी चौराहे से राकेश के खेत तक कथित चकमार्ग पर कराये गये गए मिट्टी कार्य में ग्राम प्रधान के देवर सुधाकर दीक्षित को उनके जॉब कार्ड 19065 के माध्यम से 3792 रूपया तथा रोजगार सेवक सर्वेश कुमार के पिता मोतीलाल के जॉब कार्ड 19014 के माध्यम से 3792 रूपया। इसी प्रकार अन्य श्रमिकों के जॉब कार्ड के माध्यम से 8 मास्टर रोल के माध्यम से कार्य दर्शाकर कुल 2,91,984 रूपए का भुगतान जॉब कार्डधारक के बैंक खाता में स्थानान्तरित किए गये। ग्राम प्रधान के देवर कमल दीक्षित जो आर्यावर्त बैंक शाखा जहानगंज में बैंक मित्र है के सहयोग से बिना मिट्टी कार्य कराये तैयार किए गए मस्टर रोल के जॉब कार्डधारकों के बैंक खाता से धन निकलवाकर 13 जुलाई 2024 तक कुल 2,91,984 रूपए का बदरबाँट कर लिया गया। शिकायत पर जाँच के बाद कार्यवाही का भरोसा दिया गया। शिकायतकर्ता के अनुसार प्रधान ने भनक लगते हो मिट्टी डलाना शुरू कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *