ओपीएस की बहाली को लेकर आक्रोश मार्च 26 सितम्बर को

विभिन्न संगठनों ने दिया समर्थन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अटेवा के प्रदेश नेतृत्व के आवाह्न पर देश भर में जनपद मुख्यालयों पर यूपीएस के विरोध में 26 सितम्बर को आक्रोश मार्च का आयोजन होगा। आक्रोश मार्च विकास भवन से शुरु होकर कलेक्टे्रट फतेहगढ़ तक निकाला जायेगा और जिलाधिकारी को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री सम्बोधित ज्ञापन दिया जायेगा। जनपद के सभी शिक्षक कर्मचारी, अधिकारी 3 बजे विकास भवन पहुंचकर विरोध मार्च में सम्मलित होगें। अपने बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन बहाली को मजबूती प्रदान करेंगे। इस आंदोलन को चलाये जाने की बजह से ही सरकार ने एनपीएस को यूपीएस में बदला, लेकिन अटेवा की मांग है कि पुरानी पेंशन को हूबहू बहाल किया जाये। विभिन्न विद्यालयों में जन सम्पर्क कर भीड़ जुटाने की रणनीति बनी। ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि ओपीएस को कोषागार द्वारा ही लेगें, ना की कम्पनी के द्वारा, क्योंकि हम लोग सरकार के लिए काम करते है। जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह जाटव ने कहा कि समय रहते केंद्र व प्रदेश सरकार ने ओपीएस को बहाल नहीं किया तो आने वाले समय में शिक्षक, कर्मचारियों व अधिकारियों का विरोध झेलना पड़ेगा। साथ ही विभिन्न संगठनों ने विरोध मार्च के लिए समर्थन दिया। जिसमें लेखपाल संघ, पीडब्लूडी कर्मचारी, विश्व विद्यालय शिक्षक महासंघ, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ, राजकीय नर्सेज संघ, प्रयोगशाला प्राविधिक संघ, प्राथमिक शिक्षक संघ, राजकीय शिक्षक संघ, प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन, बेसिक शिक्षक वेलफेर एसोसिएशन, यूटा संघ, महिला शिक्षक संघ, डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन, एक्स-रे टेक्नीशियन, दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ, ओबीसी, एससी/एसटी एसोसिएशन, सिंचाई संघ आदि ने अपने समर्थन पत्र देकर कार्यक्रम में शामिल होने का समर्थन किया। इस मौके पर प्रदेश संयुक्त मंत्री ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह जाटव, विमलेश कुमार शाक्य, फूल सिंह शाक्य, सुनील कुमार, मारुत भारती, मुकेश कुमार, विजेन्द्र मथुरिया, हिमांशु शुक्ला, देवेन्द्र कुमार, डीके सिंह, रमन सचान, अखिलेश पाण्डेय, सर्वेश पाल, रामलडै़ते राजपूत, प्रबल प्रताप सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *