ग्रामीणों ने बीडीओ से व्यवस्थायें दुरुस्त करने की उठायी मांग
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। सार्वजनिक शौचालय अव्यवस्थाओं का शिकार है। जर्जर होने के साथ ही गंदगी का साम्राज्य व्याप्त है। ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी को शिकायती पत्र देकर शौचालय दुरुस्त कराकर संचालित कराए जाने की मांग की।
जानकारी के अनुसार विकास खंड शमशाबाद क्षेत्र के ग्राम नगला गोदाम की ग्राम पंचायत सुल्तानपुर जहां आम लोगों की सुविधा के लिए बनवाया गया सार्वजनिक शौचालय अव्यवस्थाओ का शिकार बना हुआ है। शौचालय की हालत इतनी खस्ता है महीनों की कौन कहे बरसों से साफ -सफाई नहीं हुई है ना ही सफाई कर्मी को आते हुए देखा गया। शौचालय के अंदर पानी की व्यवस्था नहीं। उक्त शौचालय का मुख्य गेट भी टूटा है। परिणामस्वरुप ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों के अनुसार इससे पूर्व कई बार ग्रामीण प्रशासनिक अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर उक्त शौचालय ठीक कराकर संचालित कराए जाने की मांग कर चुके हैं। अफसोस है इस ओर आज तक ध्यान नहीं दिया गया। जिससे उक्त शौचालय आज भी अव्यवस्थाओं का शिकार देखा गया है। साफ- सफाई की भी व्यवस्था भी नहीं, ना ही गंदगी को साफ करने वाला को सफाई कर्मी। उक्त शौचालय के आसपास गंदगी का साम्राज्य है। दरवाजे भी टूटे हुए हैं। जिससे ग्रामीणों को खुले में शौच जाना पड़ रहा है, जबकि सरकार स्वच्छता मिशन के तहत हर घर शौचालय उपलब्ध करा रही है। वहीं हर गांव में एक सार्वजनिक शौचालय का भी निर्माण कार्य कर रही है। जिससे ग्रामीण इसका लाभ उठा सकें। शायद इसी के तहत इस गांव में भी सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया गया था, लेकिन जनप्रतिनिधियों की लापरवाही के चलते आज भी यह सार्वजनिक शौचालय सफेद हाथी बना हुआ है। ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी शमशाबाद को शिकायती पत्र देकर उक्त सार्वजनिक शौचालय को सही कराकर संचालित कराए जाने की मांग की। इस मौके पर ग्रामीण सोबरन सिंह, यादराम, मैनेजर सिंह, नारायण दास, रवि कुमार तथा इंद्रपाल सहित एक दर्जन लोग मौजूद रहे।