न गेट, न बाउंड्रीबाल, न ही विद्युत कनेक्शन, प्रधान ने डीएम को भेजा पत्र
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। विकास खंड शमशाबाद क्षेत्र के ग्राम छिछोनापुर पट्टी जहां स्थित प्राथमिक विद्यालय आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान केंद्र बनाया गया। जिसकी बूथ संख्या 176 है। जिस पर दबंगो की दबंगई के चलते अव्यवस्थाओं का आलम देखा जा रहा है। ग्राम प्रधान संजय कुमार ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर कहा 2004 में नवनिर्मित एवं संचालित उक्त प्राथमिक विद्यालय जहां न तो आने जाने का रास्ता है ना ही गेट और ना ही बाउंड्री वॉल और तो और विद्यालय में बिजली का कनेक्शन भी नहीं है। जिलाधिकारी को भेजे गए शिकायती पत्र में ग्राम प्रधान ने अव्यवस्थाओं का हवाला देकर व्यवस्थायें ठीक कराए जाने की मांग की। उन्होंने कहा अव्यवस्थाओं को दुरुस्त कराए जाने के लिए कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से मांग की गई। मगर दबंगों की दबंगई के चलते अव्यवस्थाएं ज्यों की त्यों बरकरार हैं। बताते है पूर्व की भांति इस बार भी उक्त विद्यालय को मतदान केंद्र बनाया गया है। आगामी चुनाव की नजदीकियों के चलते यहां प्रशासनिक अधिकारियों का भी आना होगा और चुनाव की पूर्व संध्या पर मतदान कर्मियों का आना होगा। शिकायती पत्र के अनुसार विद्यालय में विद्युत कनेक्शन नहीं है। पास के नलकूप से बच्चे पानी आदि पीने जाते हैं। फिलहाल ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर व्याप्त अव्यवस्थाओं को दुरुस्त कराए जाने को मांग की।