16 अप्रैल को भाकियू के समर्थन में राकेश टिकैट करेंगे महापंचायत

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। ब्लाक राजेपुर के ग्राम कमालुद्दीनपुर निवासी रामनारायण पांडे की जमीन पर आरआरसी सेंटर कूड़ादान बनाने का काम शुरु हुआ था। जिस पर तहसीलदार, कानूनगो व लेखपाल एवं प्रधानपति ने काम शुरु करवाया था। रामनारायण पांडे द्वारा कीटनाशक पीने के बाद उनकी हालत बिगड़ गई। उन्हें लोहिया से गंभीर हालत में रेफर किया गया। उनकी पत्नी नीता पांडे ने एसडीएम, तहसीलदार व प्रधानपति पर उत्पीडऩ का आरोप लगाया था। किसान यूनियन के प्रवक्ता अजय कटियार सहित लोगों ने पहुंचकर मुकदमा लिखवाना चाहां। 36 घंटे बाद मुकदमा लिखा गया। पुलिस की ओर से भी आचार संहिता व लेखपाल की ओर से व प्रधानपति की ओर से तीन मुकदमे लिखे गये थे। जिसका किसान यूनियन ने विरोध किया था। इस संबंध में राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैट से मिलकर जानकारी दी गई। राकेश टिकैट के निर्देश पर महापंचायत होने का ऐलान किया गया। किसान यूनियन ने कहा कि फर्जी मुकदमे वापस लिये जाये। साथ ही तीन वर्ष से एक ही जनपद में डटे थानाध्यक्ष आमोद कुमार सिंह का स्थानांतरण किया जाये। इन बिन्दुओं पर चर्चा करने के बाद महापंचायत करने का निर्णय लिया गया है। 16 अप्रैल को नेकपुर चौरासी में राकेश टिकैट आकर महापंचायत करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *