मुख्यमंत्री सम्बोधित ज्ञापन नगर मजिस्टे्रट को सौंपा
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विष्णु भगवान कटियार व जिला महासचिव अफजल हुसैन एवं राजेश निराला के नेतृत्व में मुख्यमंत्री सम्बोधित ज्ञापन नगर मजिस्टे्रट को सौंपा गया। सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने धरना देकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में दर्शाया राशिकरण की धनराशि की वसूली १० वर्ष से बंद करने व अधिक वसूल की गई धनराशि को पेंशनर्स के खाते में वापस करने और पेंशनर्स को अवधि के आधार पर पेंशन में बढ़ोत्तरी किये जाने की मांग की है। उच्च न्यायालय में अनेक याचिकायें दाखिल हो चुकी है और प्रतिदिन याचिकायें दाखिल हो रही है। अनेक याचिकाओं में कटौती रोकने का आदेश भी हुआ है। वित्त विभाग ने याचीगण की कटौती भी रोकी है। सामान्य शासनादेश जारी कर इस प्रकरण पर पटाक्षेप हो। मुकदमों से बुजुर्गों व पेंशनरों पर भार बढ़ रहा है। दस वर्ष से अधिक कटौती करना पेंशनरों के साथ अन्याय है। पेंशनर्स की 65, 70, 75 वर्ष आयु पर 5, 10, 15 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी किया है। वर्तमान में ८80, 85, 90, 100 वर्ष की आयु होने पर प्रतिशत की बढ़ोत्तरी का प्रावधान है। पेंशनरों की अधिकांश संख्या 65 से 80 वर्ष है। लम्बे समय से निर्णय न होने के कारण पेंशनरों में असंतोष है। इस समस्या से गंभीरता से उठाया जाये। इस मौके पर अध्यक्ष बीडी कटियार, अफजल हुसैन, राजेश निराला, प्रभु दयाल, राजीव बाजपेयी सहित बड़ी संख्या में पेंशनर्स मौजूद रहे।