साथी अधिवक्ताओं पर गम्भीर आरोप लगाने पर रेवन्यू बार एसोसिएशन खफा

एसडीएम से अंकित गंगवार पर कार्यवाही करने की उठायी मांग
कायमगंज, समृद्धि न्यूज। रेवेन्यू बार एसोसिएशन तहसील कायमगंज के अध्यक्ष विशेश्वर यादव, महासचिव अवनीश गंगवार ने तहसील परिसर में बैैठक की। जिसमें कहा गया कि उपजिलाधिकारी रवीन्द्र सिंह कायमगंज को अनाधिकृत रुप से आपराधिक किस्म के व्यक्ति अंकित कुमार गंगवार पुत्र सर्वेशचंद्र निवासी अचरा तकीपुर थाना मेरापुर जो कि मुंसिफ कोर्ट का अधिवक्ता है के द्वारा ५ दिसंबर को एक झूठा प्रार्थना पत्र दिया गया। जिसको उप जिलाधिकारी द्वारा कायमगंज कोतवाली प्रभारीको जांच हेतु प्रेषित किया गया है। जिसके सम्बन्ध मे अवगत कराना है कि जिस अंकित कुमार द्वारा रे0वा0ए0 कायमगंज के अधिवक्ता अनोखेलाल शाक्य नाजिर खॉ पर गम्भीर आरोप लागते हुए शिकायतकर्ता जो कि पहले से ही आपराधिक व्यक्ति है। अंकित कुमार के विरुद्ध मेरापुर थाना में 21/22 एनडीपीएस एक्ट सहित आठ मुकदमे पंजीकृत हैं। अपराधों को छिपाने के उद्देश्य से रे0वा0एसो0 कायमगंज के सदस्यों के विरुद्ध अविधिक वं अनैतिक आरोप लगाते हुए कथित प्रार्थना पत्र पर उपजिलाधिकारी द्वारा कोतवाली कायमगंज को प्रेषित किया गया है। जिससे हमारी रे0वा0एसो0 कायमगंज के सदस्यों का कोई लेना देना नहीं है तथा दिनांक 5 दिसंबर को इस प्रकार की कोई घटना नहीं हुई। सदस्यों ने एसडीएम से मांग की है कि थाना कोतवाली कायमगंज को आदेशित करें कि वह कोई विधिक कार्यवाही न करें। उपरोक्त प्रकरण पर गम्भीरता से विचार कर अंकित कुमार के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए तहसील न्यायालयों मे आने से प्रतिबधित किया जाय तथा उक्त प्रकरण की कार्यवाही से रे0वा0एसो0 कायमगंज को अवगत कराया जावें, नही तो हम लोग हड़ताल पर रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *