गंगा नदी में आई बाढ़ से शमशाबाद-चौराहार के पास रोड हुआ क्षतिग्रस्त

वाहन चालकों को हो रहीं काफी दिक्कतें, आये दिन पलट रहे वाहन
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। बाढ़ के चलते रोड क्षतिग्रस्त होने से लोगों को आवागमन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई वाहन चालक तो आये दिन गिरकर चुटहिल हो रहे हैं।
जानकारीके अनुसार विकास खंड शमशाबाद के ढाईघाट रोड जलालाबाद पर गंगा नदी में आई बाढ़ के चलते चौराहार सडक़ पर कई गहरे-गहरे गड्ढे हो गए हैं और नाली सी गहरी बन गई है। जिससे आवागवन करने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। दूरदराज से आने वाले यात्रीगण काफी परेशान हो जाते हैं। सबसे ज्यादा दिक्कत छात्र-छात्राओं व माता बहनों को होती है। वह रोड क्रास करने के लिए किसी न किसी वाहन सवार से लिफ्ट लेते हैंं। वहीं कई लोग पानी में घुसकर ही निकलते हैं। यदि टेंपो आदि आ जाये, तो उसे धक्का मारकर वमुश्किल से निकाला जाता है। सोमवार को भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला। जब एक टेंपो यहां आकर फंस गया। उसे वमुश्किल धक्का देकर निकाला जा सका। बाढ़ के चलते कुछ दिन पहले इसी रोड पर इसी जगह पर एक ट्राली लकड़ी से भारी पलट गई थी। जिससे बड़ी घटना होने से टल गई थी। ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त रोड की मरम्मत कराये जाने की मांग की है।
फोटो एफआरडीपी १३

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *