फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष नीरज कुमार बाल्मीकि के नेतृत्व में मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि बैकलाक संविदा ठेका सफाई कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान किया जाये। ठेका सफाई कर्मचारियों का शासनादेश के तहत 410 का भुगतान बोर्ड प्रस्ताव के माध्यम से कराने के आदेश किये जाये। संविदा सफाई कर्मचारियों का 1 जनवरी 2024 देय जुलाई 2024 के वेतन किश्त लगाने व 1 जनवरी से 5 माह का एरियर भुगतान करने का आदेश दिया जाये। स्थानीय सफाई कर्मचारियों का समय मान वेतन मान का लाभ 10.16 एवं 26 वर्ष में प्रदान किया जाये। जिन सफाई कर्मचारियों का समय मान वेतनमान वेतन नहीं लगाया गया, उसे तत्काल लगाया जाये। वहीं दूसरे ज्ञापन में दर्शाया कि नगर पालिका के मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक की तैनाती हुई है। तब से उनके द्वारा कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है। पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल व अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी के निर्देशानुसार अभी तक मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक द्वारा बैकलाक सफाई कर्मचारियों को वार्डों में नहीं भेजा गया था। जिससे यह प्रतीत होता है कि मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक के द्वार बैकलाक सफाई कर्मचारियों से प्रतिमाह धन उगाही की जा रही है। मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक को निर्देशित किया जाये कि वह तत्काल बैकलाक कर्मचारियों को वार्डों में भेजे, ऐसा न हुआ तो संगठन द्वारा आंदोलन किया जायेगा। जिसकी जिम्मेदारी नगर पालिका प्रशासन की होगी। इस मौके पर नीरज बाल्मीकि, नंदकिशोर, रामलखन, अजय, राधेश्याम सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।