स्टीमर चालकों ने मेला प्रभारी पर अवैध वसूली व मारपीट का लगाया आरोप

शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। शमशाबाद ढाईघाट माघ मेले में बीती शाम नाविकों ने पुलिस पर मारपीट व अवैध वसूली का आरोप लगाकर समैचीपुर चितार के पास स्टीमर को बांधकर खड़ा करके हड़ताल कर दी। मेला प्रभारी हरिओम प्रकाश त्रिपाठी व मेले के ठेकेदार पर आरोप लगाया है की 5000 रुपये प्रति स्टीमर चालक से चाहिए है। मांग पूरी न होने पर स्टीमर चालकों व नाविक चालकों के साथ मारपीट कर भगा दिया। मेले की अवैध वसूली में कई प्रधान व पंचायत मित्र भी पूरी तरह लिप्त हैं। मारपीट से गुस्साए चालकों ने स्टीमर व नाव खड़ी करके हड़ताल कर दी। दो दिन तक चालकों ने स्टीमर गंगा में नहीं चलाये। शुक्रवार की दोपहर स्टीमर चालकों ने अवैध वसूली की शिकायत क्षेत्राधिकार कायमगंज से की।

चालकों ने मेला प्रभारी हरिओम प्रकाश त्रिपाठी पर अवैध वसूली व मारपीट का आरोप लगाया। मेले में स्टीमर चालको की भीड़ लगी रही और पुलिस से जमकर नोकझोंक होती रही। तकरीबन एक घंटे तक चालकों व मेला प्रभारी में बहस होती रही। स्टीमर चालकों ने मेला प्रभारी हरिओम प्रकाश त्रिपाठी पर आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करने का भी आरोप लगाया। एक घंटे के बाद मेला प्रभारी हरिओम प्रकाश त्रिपाठी ने स्टीमर चालकों चमन, इस्माइल हुसैन, मोहम्मद सद्दाम, दोष मोहम्मद, शैन मोहम्मद, सोना, आशिक, नकीर, आजम खां, अंसार, हजरुद्दीन, अकबर अली सहित दर्जनों चालकों को समझा बुझाकर वापस भेज दिया। दोपहर के बाद स्टीमर चालक वापस घाटों पर चले गए। समाचार लिखे जाने तक स्टीमर चालकों की हड़ताल जारी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *