ग्रामीणों का आरोप वर्षो पुराने तालाब पर ग्राम प्रधान तथा संबंधियों द्वारा कब्जे की कोशिश, पार्टी बंदी का आरोपए
ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर जांच और कार्रवाई की मांग
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। क्षेत्र के ग्राम नगला सेठ जहां ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान तथा ग्राम प्रधान के सगे संबंधियों पर बरसों पुराने तालाब पर कब्जा किए जाने का आरोप लगाते हुए कहा ग्राम प्रधान द्वारा पार्टी बंदी के चलते जहां एक ओर वर्षो पुराने तालाब पर कब्जा किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों के घरों से बहने वाला पानी जो इसी तालाब में जाता था, जिसे तालाब में जाने से रोकने के लिए विपरीत दिशा में नाली निर्माण कराया जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा उप जिलाधिकारी कायमगंज को भेजे गए शिकायती पत्र में दर्शाया कि ग्राम प्रधान द्वारा नाली निर्माण के लिए जेसीबी द्वारा विपरीत दिशा में खुदाई कराई गई, जो ग्रामीणों के घरों की दीवार से गुजरती हुई आगे जाती है। विपरीत दिशा में जेसीबी से खुदाई कराए जाने के कारण ग्रामीणों के मकान की नीब को क्षति हो सकती है। मकान की दीवारें भी ढह सकती और मकान भी। खसरा संख्या 221 के अनुसार कागजों में तालाब दर्ज है तथा आबादी की भूमि है। उक्त तालाब जिसमे ग्रामीणों के घरों से बहने वाला पानी बहकर जाता है, लेकिन पार्टी बंदी के चलते ग्राम प्रधान द्वारा विपरीत दिशा में नाला निर्माण कराया जा रहा है जो ग्रामीणों के मकानों के लिए गंभीर खतरा है। अक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि भविष्य में कोई बड़ा हादसा होता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी कायमगंज को शिकायत पत्र देकर जांच और कार्यवाही के जरिए तालाब को कब्जा मुक्त कराया जाने की मांग की। शिकायती पत्र की प्रतिलिपि जन सूचना एप द्वारा अधिकारियो को दी गई। इसके अलावा कार्यालय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को भी शिकायती पत्र भेज जांच तथा कार्यवाही की मांग की गई।