मामला उजागर होने पर खाद के गड्ढों में बनवा रहा पंचायत घर
ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को सौंपा शिकायत पत्र
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। तत्कालीन ग्राम प्रधान ने पंचायत घर बनी भूमि का ही पट्टा कर दिया। कार्यवाही के डर से अब तत्कालीन ग्राम प्रधान वर्तमान प्रधान से मिलकर सरकारी खाद के गड्ढों पर नवीन पंचायत घर का निर्माण कराने में जुट गया है। ग्रामीणों ने आज डीएम को शिकायती पत्र सौंपकर कार्यवाही करने की मांग उठायी है।
जानकारी के अनुसार पीडि़त महिला गीता देवी पत्नी राकेश कुमार ने जिलाधिकारी को दिये गये शिकायती प्रार्थना पत्र में कहा है कि वह ग्राम रमापुर जसू विकास खण्ड शमशाबाद तहसील कायमगंज की रहने वाली है। पीडि़ता के गाँव में 1990 में सरकारी भूमि पर पंचायत घर का निर्माण हुआ था। जिस समय बतौर प्रधान रतीराम पुत्र छदामी लाल थे। जिस जमीन पर पंचायत घर बना था, उस जमीन को तत्कालीन उपरोक्त प्रधान ने रामपाल शर्मा निवासी ग्राम रमापुर जसू विकास खण्ड शमशाबाद तहसील कायमगंज के नाम पट्टा दिला दिया है। जिस कारण पंचायत घर को उपरोक्त रामपाल घर के रुप में इस्तेमाल कर रहा है। इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा की गयी शिकायत पर जांच करायी गयी। कार्यवाही से बचने के लिए तत्कालीन प्रधान के पुत्र अनुज प्रताप वर्तमान प्रधान जल्दबाजी से खाद के गड्ढों में पंचायत घर का निर्माण कराना चाहते हैं। जो कि गाटा संख्या २०६ और गाटा संख्या २०८ में प्रधान अनुज प्रताप पुत्र रतीराम को उपरोक्त लेखपाल व कानूनगो का संरक्षण प्राप्त इन गाटों पर जबरदस्ती निहास खुदवा रहा है। जिस कारण उपरोक्त गांव वालों की रास्ता भी बन्द कर दी गयी है। यदि सरकारी भूमि खाद के गड्ढों में पंचायत भवन का निर्माण कर सरकारी पैसे का गवन जैसे आरोपों में उपरोक्त कामयाब रहा, तो ग्रामवासियों को कूड़ा आदि डालने के लिए भूमि नहीं रह जायेगी।