पेंशन के लिए लगा रही कार्यालयों के चक्कर
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। शहर के राजीव गांधी नगर निवासी कु0 सुमन सक्सेना ने परिवारिक पेंशन दिलाने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग व महिला आयोग तथा जिलाधिकारी को प्रेषित की है।
ज्ञापन में दर्शाया कि मेरे पिता स्व0 शैलेन्द्र कुमार सक्सेना की परिवारिक पेंशन के लिए कई बार व्यक्तिगत प्रार्थना पत्र दिया। 2015 में तहसीलदार सदर की आख्या, वारिसान प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया। पीडि़ता अविवाहित है। इसकी प्रतिलिपि प्रभारी चिकित्साधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर को भी दी। कई बार कार्यालय जाकर पत्र सौंपा। 9 मार्च 2021 को डॉक द्वारा राजेपुर सीएचसी पत्र भेजा। संबंधित बाबू से कई बार मिली। इसके बावजूद भी परिवारिक पेंशन का लाभ नहीं मिला। प्रार्थनी का काफी दयनीय स्थिति है। ऐसे में वह भुखमरी की कगार पर है। कोई देखरेख करने वाला नहीं है। परिवारिक पेंशन लाभ दिलाये जाने हेतु पुन: मुख्य चिकित्साधिकारी को ज्ञापन सौंपा।