नगर पंचायत अध्यक्ष बोले साजिशन मेरा नाम उछाला जा रहा
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भूमि पर कब्जा कर रहे दबंगों से आजिज पीडि़त ने परिवार सहित कलेक्ट्रेट में आमरण अनशन शुरु कर दिया। जानकारी के अनुसार पीडि़त चंद्रप्रकाश दलित नट समुदाय का है। पीडि़त की भूमि बरतल मौजा नगर पालिका क्षेत्र नवाबगंज तहसील कायमगंज थाना नवाबगंज में गाटा संख्या 1398 स्थित है।
पीडि़त की उपरोक्त करीब 33 डि0 भूमि पर दबंग प्रमोद मिश्रा उर्फ मोनू पुत्र स्व0 लालाराम मिश्रा निवासी नवाबगंज तिराहा, ओमवीर उर्फ करु पुत्र विपाल निवासी वीरपुर थाना नवाबगंज क्षेत्रीय लेखपाल एवं नवाबगंज थाना पुलिस के सहयोग से बिना किसी उच्चाधिकारी के आदेश के १४ जनवरी को अविधिक तरीके से पैमाइश करवाकर पीडि़त के उक्ट गाटा संख्या के रकवा को कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। पीडि़त ने यह भी बताया कि उक्त गाटा संख्या का प्रकरण न्यायालयमें विचाराधीन है व पीडि़त की जमीन भूमिधरी है। उसके बाद भी क्षेत्रीय लेखपाल एवं थाना पुलिस के सहयोग से अविधिक पैमाइश करवाकर कब्जा कर रहे हैं। कब्जा कराने में नवाबगंज चेयरमैन अनिल राजपूत की पूर्ण भूमिका है। उक्त कब्जा क्षेत्रीय लेखपाल, थाना नवाबगंज की पुलिस की सांठगांठ से 25 लाख रुपया लेकर किया जा रहा है। पीडि़त सोमवार से स्वयं व पत्नी कमिनी, राजेश्वरी पत्नी रामआसरे सहित कलेक्ट्रेट के बाहर अनशन पर बैठ गया। वहीं इस संदर्भ में नगर पंचायत नवाबगंज के चेयरमैन अनिल राजपूत ने बताया कि जो लोग कलेक्ट्रेट में अनशन पर बैठे हैं। उनके प्रकरण से मेरा कोई लेनादेना नहीं है। पैमाइश की न तो ुमुझे जानकारी दी गयी और न ही नगर पंचायत कार्यालय को। पैमाइश पुलिस की मौजूदगी में हुई। मेरा नाम साजिशन छवि खराब करने के उद्देश्य से उछाला जा रहा है। इस संदर्भ में मैं मंगलवार को जिलाधिकारी से मिलकर पूरे प्रकरण की जांच करवाऊंगा।