महीनों से नहीं खुला शौचालय, फिर भी निकल रहा केयरटेकर का वेतन

नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। सामुदायिक शौचालय भले ही महीनों से बंद पड़ा हो, लेकिन अधिकारियों की मेहरबानी से केयरटेकर का वेतन हर माह निकल रहा है। जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
जानकारी के अनुसार सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के तहत नवाबगंज विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत सलेमपुर त्योरी में सामुदायिक शौचालय बनाया गया था। जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली थी कि अब उन्हें शौच आदि के लिए खेतों में नहीं जाना पड़ेगा, लेकिन सामुदायिक शौचालय बनने के कुछ दिन तक तो ठीकठाक चला, लेकिन इसके बाद उसमें ताला पड़ गया। ग्रामीणों का कहना है ताला महीनों से नहीं खुला है। जिससे वह शौच आदि के लिए खेतों में जाते हैं। कुछ दिन पूर्व किसी ने सामुदायिक शौचालय का ताला तोड़ दिया था। तब से वह खुला पड़ा है। वहीं महिला शौचालय में अभी भी ताला पड़ा हुआ है। जिसमें ग्राम पंचायत की निधि का सीधे दुरुपयोग हो रहा है। केयरटेकर को दिए जाने वाले 9000 प्रतिमाह ग्राम पंचायत निधि से निकल जाते हैं और केयरटेकर का पैसा रुक जाता है, तो उस पर उच्च अधिकारी भी कड़ाई से पालन करवाते हैं, लेकिन केयरटेकर उर्मिला देवी कभी भी ग्राम पंचायत में बने सामुदायिक शौचालय का ताला खोलने नहीं आती हैं। वहीं इस बाबत एडीओ पंचायत कृष्णपाल सिंह से जानकारी की गई तो उनका फोन नहीं लगा और ना ही इस बाबत किसी भी कार्रवाई के बारे में कोई जानकारी की गई है। ऐसे में ग्रामीणों का कहना है कि जो केयरटेकर को ९००० रुपया दिया जा रहा है, वह जनता के बीच खर्च किया जाये। जबकि सामुदायिक शौचालय अचरा नवाबगंज रोड के किनारे से बना हुआ है, लेकिन जब तब अधिकारी रोड के किनारे से निकलते हैं और दुर्दशाग्रस्त पड़े सामुदायिक शौचालय पर किसी का ध्यान नहीं जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *