शिक्षकों की लंबित समस्याओं को लेकर संघ ने डीआईओएस को सौंपा ज्ञापन

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष लालाराम दुबे ने अपने शिक्षक साथियों के साथ शिक्षकों की समस्या को लेकर 14 सूत्रीय जिला विद्यालय निरीक्षक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि शिक्षकों की लंबित समस्याओं का निराकरण किया जाये। 7 अगस्त 1993 से पूर्व में नियुक्त तदर्थ शिक्षकों का वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। जनपद में 6 शिक्षक तदर्थ है। उच्चतम न्यायालय के अंतिम आदेश से वेतन भुगतान 30 वर्ष पूर्व प्राप्त कर रहे है। विभाग का ऐसा कोई आदेश नहीं है कि शिक्षकों का भुगतान न किया जाये। ऐसे में शिक्षकों का भुगतान किया जाये। भुगतान न करना उच्च न्यायालय की अवमानना है। तदर्थ शिक्षकों की विनियतीकरण की पत्रावली शिक्षा निदेशक कार्यालय कानपुर अविलंब भिजवायी जाये। प्रदीप कुमार जायसवाल का फतेहगढ़ में एमआईसी में प्रवक्ता अंगे्रजी पद पर 29 जून 2013 से कार्यरत है। जायसवाल ने चयन वेतन मांग स्वीकृति विद्यालय प्रधानाचार्य को 6 माह पूर्व ही प्रार्थना पत्र दिया था, परन्तु अभी तक चयन वेतन मांग पत्रावली स्वीकृत कार्यालय में नहीं भेजी गई है। विद्यालय प्रबंधक व प्रधानाचार्य को निर्देशित कर पत्रावली को आदेशित किया जाये। शिक्षकों के प्रोन्नत वेतन मांग स्वीकृत 27 दिसम्बर 2023 को बैठक में निर्देश दिया गया था। 20 दिन वितीत होने के बाद भी शिक्षकों के वेतन स्वीकृत नहीं किये गये है। साथ ही कई शिक्षकों का वेतन मान लंबित है। जिसमें नीता दुबे, अनुराधा राजपूत, सीमा सिंह, चन्द्रपाल श्रीवास्तव, सर्वेश कुमार, अंकित तिवारी, राजीव यादव, अभिनव कुमार, नेहा भारद्वाज के अलावा लिपिक प्रभास कुमार, सुलभ कुमार, श्रीकृष्ण, नितीश कुमार सक्सेना, रवीन्द्र सिंह शाक्य आदि कई शिक्षक व कर्मचारी का वेतन भुगतान नहीं हुआ है, जो शीघ्र किया जाये। वेतन का भुगतान न होने पर संगठन धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष लालाराम दुबे, नरेन्द्र पाल सिंह सोलंकी, शैलेश दुबे, संतोष दुबे, सतेन्द्र सिंह मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *