कमालगंज, समृद्धि न्यूज। क्षेत्र में जगली जानवर (तेंदुए) की आहट से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गयी है। ग्रामीणों ने देर रात घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद भी नहीं पहुंची वन विभाग की टीम व थाना पुलिस।
जानकारी के अनुसार थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के जसमई के निकट तेंदुए ने कई लोगों पर हमला कर घायल कर दिया था। उस घटना को लोग अभी भूल नहीं पाये थे, कि और जंगली जानवर के आने की खबर से ग्रामीण दहशत में आ गये हैं। ग्रामीणों ने घटना की सूचना वन विभाग तथा थाना पुलिस को दी, लेकिन मौके पर न तो वन विभाग की टीम ही पहुंची और न ही थाना पुलिस। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने ए गोली खेत में जंगली जानवर के पंजों के निशान देखे। जिस पर ग्रामीणों ने गांव की मस्जिद से जंगली जानवर आने का एलाउंस कराया। जिससे कि ग्रामीण सावधान हो जायें। बताते चलें कि थाना कमालगंज क्षेत्र के गांव नसरतपुर गांव का मामला है। वहीं ग्राम पंचायत नसरतपुर, बिचपुरी, गदनपुर, देवराजपुर, गौसपुर, शेखपुर, अमानाबाद, नगरिया, टांडा बहरामपुर, देवधरापुर और मैदा श्यामपुर सहित लगभग एक दर्जन गांवों में दहशत का माहौल है