फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। धन उगाही कर अपात्र व्यक्तियों को प्रधानमंत्री आवास आवंटित किये जाने के मामले में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर उच्चाधिकारियों से जांच कराये जाने की मांग की है।
दिये गये शिकायती पत्र में बनारसीपुर फकरपुर विकास खण्ड राजेपुर के ग्रामीणों ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास आवंटन में बड़े पैमाने पर धन उगाही की गई और अपात्रों को आवासों का आवंटन कर दिया गया। जिसकी पहले भी शिकायत की जा चुकी है। नियोजित षड्यंत्र के तहत आपात्रों को आवास दिलाये जाते रहे। जांच के नाम पर सुविधा शुक्ला बढ़ा दिया गया। ऐसे में उच्च स्तरीय अधिकारियों की कमेटी बनाकर आवंटन की जांच करायी जाये। शिकायत करने वालों में जोगेश, शिवराज आदि के नाम शामिल है। शिकायती पत्र के साथ शिकायतकर्ताओं ने गलत आवंटन प्राप्त करने वालों की सूची भी सलंग्न की है।