गंगा में जलस्तर बढऩे से दर्जनों गांवों में घुसा पानी

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। गंगा नदी में बढ़े जलस्तर से पानी चेतावनी बिन्दु पर पहुंच गया है। जिससे कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है। अधिकारियों ने बाढ़ का जायजा लिया तथा ग्रामीणों को सतर्क रहने के निर्देश दिये।
मंगलवार को गंगा 136.60 मीटर यानी चेतावनी बिंदु पर आ गयीं हैं। गंगा में 99141 क्यूसेक पानी नरौरा बैराज से छोड़ा गया। राजेपुर गंगापार में गंगा का जल स्तर बढऩे से कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गये हैं। जिससे सैकड़ों बीघा मक्का, तिल्ली की फसल नष्ट हो गयीं। जिन गांवों में बाढ़ का पानी भरा हुआ है उन गांव के विद्युत आपूर्ति बंद की गयी है। थानाध्यक्ष रणविजय सिंह, एसडीओ सुरजीत कुमार गुप्ता, अवर अभियंता विद्युत विभाग हरिओम कुमार ने क्षेत्र के गांव तीसराम की मड़ैया, सबलपुर, कंचनपुर, चित्रकूट, अंबरपुर, पूर्वी गौटिया के आधा दर्जन गांवों में ज्यादा भ्रमण किया। गंगा में पानी लगातार बढ़ रहा है गंगा के आसपास बसे लगभग एक दर्जन से अधिक गांवों में पानी घुसने लगा है। ग्रामीण कछुआगाढ़ा, कुतलूपुर, सुंदरपुर, कुसमापुर, आशा की मड़ैया, सैदापुर, करनपुर घाट कुडऱी सारंग आदि गांवों में पानी घुस गया है। तीसराम की मड़ैया का संपर्क मार्ग दो जगह बाढ़ में कटने से आवागमन बंद हो गया है। जिससे ग्रामीण काफी परेशान हैं। उनकी रातोंं की नींद गायब हो गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *