फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पहली ही बारिश में रोडवेज परिसर में पानी भर गया। स्थानीय रेडी वाले ठेली लगाते थे। उस जगह पर पानी ही पानी दिखायी दिया। एक घंटे की बारिश में रोडवेज बस स्टैण्ड पर पानी जमा हो गया। पूर्व में बनाये गये रोडवेज बस स्टैण्ड पर फुटपाथ पर जब ब्रिक बिछाई गई तो जगह नीची जगह में पानी भर जाता था। इसका ध्यान न रोडवेज के अधिकारियों ने दिया और न ही ठेकेदार ने। जिस कारण रोडवेज बस स्टैण्ड पर पानी भर जाता है। सवारियां को पानी में घुसकर बसों पर बैठने जाना पड़ रहा है। रोडवेज विभाग की लापरवाही के कारण इसका नुकसान सवारियों को उठाना पड़ता है। बच्चे भी पानी में घुसकर बस में बैठ पाते है। स्थानीय रेडी वाले भी उसी पानी में घुसकर अपनी ठेली लगाते है। पहली बारिश में ही रोडवेज के मुख्य द्वार पर पानी ही पानी दिखायी दिया।