आखिर कब सुधरेगी खैराती अस्पतालों की दुर्दशा
कमालगंज, समृद्धि न्यूज। सरकार के बेहतर चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध करने के दावों की पोल उस समय खुल गयी, जब सीएचसी में स्ट्रेचर न मिलने पर पर पीडि़त अपनी पत्नी का प्रसव कराने के लिए उसे ठिलिया पर लेकर प्रसव कक्ष तक पहुंचा। यह नजारा देख लोग सरकार को काफी कोसते नजर आये।
जानकारी के अनुसार शनिवार को कमालगंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला अशोक नगर निवासी चंद्रमोहन अपनी पत्नी सपना का प्रसव कराने के लिए सीएचसी में पहुंचा। अस्पताल में तो कोई चिकित्सक मिला और न ही स्ट्रेचर। जिससे काफी देर तक दर्द से प्रसूता तड़पड़ी रही। बाद में परिजन उसे ठिलिया से लेकर प्रसव कक्ष तक पहुंचे। तब जाकर डाक्टर ने उसका प्रसव किया। जहां एक ओर सरकार ज्यादा से ज्यादा प्रसव कराने के लिए जोर दे रही है। साथ ही प्रसूताओं को एक निश्चित धनराशि भी मुहैया करायी जा रही है, लेकिन इसके बाद भी खैराती अस्पतालों में व्यवस्थायें दम तोड़ रही हैं। लोगों का कहना है कि सरकार के दावे पूरी तरह से हवा हवाई साबित हो रहे हैं, तभी तो थोड़ा बहुत पैसे से सम्पन्न लोग खैराती अस्पतालों की ओर रुख न कर प्राइवेट चिकित्सकों के पास पहुंच रहे हैं। सरकार चाहे कितना ही प्रयास क्यों न कर ले, ऐसे में व्यवस्थायें दुरुस्त होने वाली नहीं हैं। इसके लिए सरकार को कड़े कदम उठाने होंगे, तभी खैराती अस्पतालों की व्यवस्था सुधर पायेगी। चिकित्सा प्रभारी अजय यादव ने बताया कि अस्पताल में सारी सुविधायें मौजूद हैं। रात में वार्डव्याय तथा एक चौकीदार की डियूटी रहती है। इस मामले की जांच करवायेंगे। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।