लकड़ी माफियाओं ने रात के अंधेरे में दस हरे पेड़ों पर चलाये आरे

पुलिस की मिलीभगत के चलते हौसले बुलंद
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज।
शहर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में लकड़ी माफियाओं द्वारा प्रतिबंधित हरे पेड़ों को पुलिस की मिलीभगत के चलते रात के अंधेरे में काटा जा रहा है। लकड़ी माफिया जहां एक ओर प्रतिबंधित पेड़ों को कटवाकर प्राकृतिक पर्यावरण से खिलवाड़ कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सरकार के उन अरमानों पर भी पानी फेर रहे जिनके तहत सरकार हर वर्ष वृक्षारोपण अभियान चलाकर लाखों वृक्ष लगवाती है। बताते हैं बीते दिवस की रात्रि को भी शमशाबाद के ही लकड़ी माफिया काले व शारिक ने शमशाबाद नगर के मोहल्ला चौखंडी में आम के हरे भरे पेड़ों को कटवा दिया था। शमसाबाद क्षेत्र के ही एक लकड़ी माफिया बड़े व लालू ने दुस्साहस का परिचय देते हुए रात के अंधेरे में एक दर्जन से भी ज्यादा प्रतिबंधित हरे भरे वृक्षों को काट दिया। जिसमें शमशाबाद के एक लकड़ी माफिया बड़े व लालू ने ग्राम किसरोली में तीन हरे आम,10 बेल तथा चांदनी सहित एक दर्जन से अधिक हरे भरे वृक्षों पर कुल्हाड़ी चलवा दी। पेड़ कटवाए जाने के बाद रातोंरात उन्हें ठिकाने लगाने की कोशिश की गई। कुछ ग्रामीणों द्वारा लकड़ी से भरे ट्रैक्टर ट्राली को जब गुजरते हुए देखा तो, वन विभाग को सूचना दी। जब तक वन कर्मचारी मौके पर पहुंचे, तब तक लकड़ी माफिया मौके से फरार हो चुके थे। बताते हैं क्षेत्र के ही लकड़ी माफिया बड़े व लालू ने तो यहां तक कह दिया जो भी उसके कार्य में बाधक बनेगा अंजाम भुगतने को तैयार रहे। ज्ञात हो कि इस समय शमशाबाद क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक लकड़ी माफिया शारिक, दानिश, मंसूर, छोटे, राशिद, रसीद, काले, राजू, भूरा, इस्सू, गुड्डा, नकीस, शमीम, फिरोज, सुल्तान सक्रिय हैं जो प्रतिदिन सैकड़ों प्रतिबंधित वृक्ष काटने का कार्य करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *