लेखपालों के खिलाफ जांच कर कार्यवाही की उठायी मांग
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। यादव महासभा द्वारा उखरा घटना की घोर निंदा की गई है। कायमगंज गल्ला मण्डी स्थित यादव महासभा के ब्लाक अध्यक्ष के प्रतिष्ठान पर आयोजित पत्रकार वार्ता में यादव महासभा ने मोहम्मदाबाद के ग्राम उखरा में यादव समाज के परिवारों के मकानों को प्रशासन द्वारा ध्वस्तीकरण किये जाने को लेकर निंदा की और पीडि़तों के ऊपर दर्ज किये गये मुकदमे वापस लेने व लेखपालों को निलंबित करने की मांग उठायी गई। जिलाध्यक्ष हरिनंदन यादव ने कहा कि प्रशासन ने तानाशाही रवैया अपनाकर गरीब व कमजोरों को बेघर कर दिया है। क्षेत्रीय लेखपाल ने अपनी गलती छुपाने तथा खुद को बचाने को लेकर बेघर किये गये लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखवाया है। यादव महासभा के प्रदेश सचिव ओमप्रकाश यादव ने कहा कि पुलिस प्रशासन लेखपालों के दबाव में कार्य कर रहा है। ब्लाक अध्यक्ष प्रवीन यादव ने कहा कि लेखपाल रुद्र प्रताप व सौरव पाण्डेय ने पीडि़तों से मकान बचाने के नाम पर लाखों रुपये की रिश्वत ली है। इसकी जांच करायी जाये। यशवीर आर्य ने कहा कि यादव समाज के मकानों पर जातीय रंजिश निभाई गयी है। लेखपालों ने मकान स्वामियों को नोटिस तक नहीं उपलब्ध कराया और स्वयं भ्रष्टाचार व रिश्वतखोरी में लिप्त है। इसकी जांच की जाये और लेखपालों को निलंबित किया जाये। इस मौके पर अधिवक्ता जितेन्द्र यादव, लालू यादव, विनोद यादव, संजय यादव, रंजीत यादव, विजय कुमार, जुगेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र यादव, ओम सिंह यादव, जसवीर सिंह यादव, दिलीप सिंह यादव, सुनील यादव मौजूद रहे।