जेवर निकाल ले जाने के मामले में महिला सहित चार पर मुकदमा दर्ज.

कमालगंज, समृद्धि न्यूज। महिला अपने संबंधियों के साथ लाखों के जेवर लेकर घर से चली गई। पीडि़त ने पुलिस से शिकायत की, लेकिन कोई कार्यवाही न होने पर न्यायालय की शरण ली। अदालत के आदेश पुलिस ने महिला सहित चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।

थाना क्षेत्र के गांव गदनपुर देवराजपुर निवासी सुभाष पुत्र सुरेश सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में दर्शाया कि 19 जनवरी को हरदोई जनपद के थाना बिलग्राम गांव चकपुरवा निवासी विशनू पुत्र श्रीराम, राजीव व रामनिवास पुत्रगण लालाराम निवासी हनुमंतगढ़ी गुरसहायगंज थाना जिला कन्नौज अपनी कार से आये और उसकी पत्नी अनीता को बहला-फुललाकर ले गये। अनीता अपने साथ मां के रखे जेवरात तीन सोने के अंगूठी, एक सोने की चैन, चांदी की करधनी, सोने के कानों के कुंडल व 2 लाख 25 हजार रुपये ले गयी। पीडि़त के अनुसार पत्नी अनीता को मायके ले जाने की कहकर आरोपीगण ले गये। मैं दूध देने के लिए फतेहगढ़ गया था और बच्चे भी स्कूल गए हुए थे। घर पर कोई नहीं था। जब अपनी ससुराल में फोन कर जानकारी की तो ससुरालवालों ने कहा कि अनीता यहां नहीं आयी। घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर दी। कार्यवाही न होने पर डाक द्वारा पुलिस अधीक्षक को सूचना दी। कार्यवाही न होने पर न्यायालय की शरण ली। अदालत के आदेश पर पुलिस ने 379, 498 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *