नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में नाम होने पर भी आवास आवंटित न किये जाने की शिकायत पर जांच करने पहुंचे जिला परियोजनाधिकारी ने घर-घर जाकर पात्रता का सत्यापन किया। नवाबगंज विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत गढिय़ा बबना के ग्रामीणों ने बीते दिनों जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को शिकायती पत्र भेजा था। जिसमें दर्शाया था कि ग्राम पंचायत में पात्र लाभार्थी आवास सूची मेंं उनका नाम है और जिसके बावजूद भी उनका नाम काट दिया गया है। ग्रामीणों की शिकायत के आधार पर जिलाधिकारी ने तत्काल जांच जिला परियोजनाधिकारी राम सिंह को सौंपी। जिलाधिकारी के निर्देशन के बाद बुधवार को बबना पहुंचे जिला परियोजनाधिकारी रामसिंह ने घर-घर जाकर मामले की गहनता से जांच पड़ताल की।
इस दौरान उन्होंने बताया कि जांच की गयी है। इसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपी जायेगी। इस मौके पर प्रभारी विकास खंड अधिकारी प्रवेश राजपूत, ग्राम पंचायत सचिव प्रमोद शुक्ला, ग्राम प्रधान पति संजीव यादव आदि मौजूद रहे।