थाना प्रभारी बोले महाशिवरात्रि पर्व को शांति से मनाएं….

मेरापुर समृद्धि न्यूज। रविवार को मेरापुर थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह की अध्यक्षता में एक शांति कमेटी की बैठक की गई।आगामी महाशिवरात्रि पर्व को शांतिपूर्ण मनाए जाने के संबंध में मेरापुर थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह की अध्यक्षता में शांति कमेटी की बैठक संपन्न हुई थाना प्रभारी ने बैठक में मौजूद ग्राम प्रधान एवं संभ्रांत व्यक्तियों से अपील कि आगामी महाशिवरात्रि पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाए। अनावश्यक रूप से कावड़ यात्रा नहीं निकाले। किसी स्थान पर अधिक भीड़भाड़ हो या दुर्भाग्यवश यदि कहीं कोई घटना हो जाती है तो थाना पुलिस को तुरंत सूचित करें। पुलिस कम से कम समय में आपके पास पहुंच कर मदद करेगी। थाना प्रभारी ने मौजूद ग्राम प्रधान व संभ्रांत व्यक्तियों से जानकारी ली कि कावड़ यात्रा के दौरान अधिक भीड़भाड़ किन-किन स्थानों पर होती है। इस दौरान ग्राम प्रधान शैलेंद्र सिंह कश्यप, प्रधान दीपक राजपूत, प्रधान पति सुनील कुमार सिसोदिया आदि ग्राम प्रधानों के अलावा संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *