*पुलिस अधीक्षक ने दरोगा के खिलाफ जांच क्षेत्राधिकारी को सौंपी,
शमशाबाद समृद्धि न्यूज। जानकारी के अनुसार शमशाबाद थाना क्षेत्र के गांव अजीजाबाद निवासी प्रधान प्रतिनिधी धर्मेंद्र राजपूत ने पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है| वह ग्राम पंचायत अजीजाबाद के प्रधान का प्रतिनिधि है जिसे शमशाबाद थाने में तैनात अजीजाबाद हल्का क्षेत्र दरोगा आए दिन उसके साथ व ग्राम पंचायत के अन्य ग्रामीणों के साथ गाली-गलौज तथा गांव के ही दबंग अपराधी किस्म के लोगों से मिलकर ग्राम समाज की जमीन पर दबंगों का कब्जा करवा रहा है| तथा मुझे व अन्य ग्रामीणों को झूठे मुकदमे में फंसा देने की धमकी दे रहा है| जिस जमीन पर दरोगा द्वारा अल्मापुर निवासी जयवीर पुत्र तुलाराम को गैरकानूनी तरीके से कब्जा कराया गया| जबकि उक्त व्यक्ति के पास अजीजाबाद राजस्व ग्राम में कोई भी भूमि नहीं है न ही राजस्व रिकॉर्ड में उक्त व्यक्ति का नाम अंकित है| वहीं दबंग दरोगा द्वारा प्रार्थी व ग्रामीणों को गंदी-गंदी गालियां देता है| जिससे ग्राम वासियों में रोष व्याप्त है| वही पुलिस कप्तान ने इस संबंध में दरोगा के खिलाफ क्षेत्रधिकारी कायमगंज को जांच सौंप कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं|