गंगा का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का संकट गहराया

उन्नाव, समृद्धि न्यूज। शुक्लागंज में अधिकांश बारिश होने व अन्य स्थानों से पानी छोड़ने से गंगा का जलस्तर काफी बढ़ गया है गंगा का चेतावनी बिंदु 112 सेंटीमीटर तथा खतरे का निशान 113 मीटर है जिससे चेतावनी बिंदु पार कर आज साँय कालँ गंगा का जलस्तर 112.010 मीटर पहुंच गया जलस्तर में बढ़ोतरी आ रही है लगातार गंगा का जलस्तर बढ़ता जा रहा है जो चिंता का विषय है पानी बढ़ने से कटरी के स्थानीय लोगों को वहां से पलायन करने की योजना बना रहे हैं गंगा के आसपास के क्षेत्र रविदास नगर मनोहर नगर चंपा पुरवा मनसुख खेड़ा गगनी खेड़ा मिश्रा कॉलोनी सीताराम कॉलोनी बालूघाट गंगानगर रविदास नगर परम सुख खेड़ा कटरी पीपरखेड़ा माजरा पीपलखेड़ा पीपलखेड़ा गैर एहत माली मनोहर नगर शक्तिनगर आदि मोहल्लो काफी ढलान पर है और इन क्षेत्रों को बाढ़ की संभावना ज्यादा रहती है क्योंकि बाढ़ कभी भी आक्रमण रूप ले सकती है पिछली बाढ़ में लोगों का काफी नुकसान पहले ही हो चुका है लोगों को अपने मवेशियों तथा अपने मकानों से हाथ धोना पड़ा था करोड़ों रुपए की गृहस्थी का सामान पूर्व में बर्बाद हो चुका गंगा का जलस्तर कटान की ओर बढ़ता चला आ रहा है जल निगम के निर्देश पर बैराज बाधँ से 2लाख 63 हजार 941कृयूसेक पानी नरौरा बाधँ से25 हजार 60 कृयूसेक पानी हरिद्वार बाधँ 38 हजार 2 सौ23 कृयूसेक पानी छोडा गया एवं गुरसहायगंज एवं कन्नौज काली नदी से इसके पश्चात रामगंगा से 78 हजार पानी छोडा गया जिससे गंगा का जलस्तर बढ़ता चला जा रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *