जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकियों के साथ मुठभेड़, 1 जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के सुदूर वन इलाके में रविवार को आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें सेना के तीन जवान घायल हो गए, वहीं 2 पैरा स्पेशल फोर्स के राकेश कुमार शहीद हो गए. ये मुठभेड़ उस वक्त शुरू हुई जब सेना और पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन ने केशवान के जंगलों में छिपे आतंकवादियों को घेर लिया. अधिकारियों के अनुसार, यह वही आतंकी समूह है जिसने हाल ही में दो ग्राम रक्षा रक्षकों की हत्या की थी. फिलहाल घायल जवानों को उधमपुर भेजा गया, जहां तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. किश्तवाड़ के कुंतवाड़ा और केशवान जंगलों में गुरुवार शाम से आतंकवाद विरोधी अभियान जारी है. सेना की जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने भारत रिज क्षेत्र में संयुक्त अभियान शुरू किया. इस दौरान गोलीबारी हुई और दोनों पक्षों के बीच भारी फायरिंग अब भी जारी है. अधिकारियों ने बताया कि इलाके में तीन से चार आतंकवादी फंसे होने की संभावना है.

कई आतंकी घिरे हुए हैं

सूत्रों के अनुसार, मुठभेड़ में तीन जवान घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए उधमपुर शिफ्ट किया गया है। इस मुठभेड़ में दो से तीन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के आतंकवादी घिरे हुए हैं। कुछ सूत्रों का कहना है कि 3-4 आतंकवादी इस ऑपरेशन में घिरे हुए हैं। यह वही आतंकी समूह है जिसने हाल ही में किश्तवाड़ जिले में दो निर्दोष गांव रक्षा गार्डों की हत्या की थी। इसके अलावा एक सेना के जवान के घायल होने की भी खबर है। इस मुठभेड़ के बाद इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, और अधिकारियों ने पुष्टि की है कि आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है।

आतंकियो के खिलाफ सेना का ऑपरेशन जारी

श्रीनगर के निशात इलाके में भी आतंकियों के खिलाफ अभियान चलाया गया, जहां एक मकान में छिपे आतंकवादियों को घेर लिया गया. सुरक्षाबलों ने शनिवार रात से ही यह ऑपरेशन शुरू किया था. मुठभेड़ स्थल से दाचीगाम नेशनल पार्क कुछ दूरी पर है, जहां आतंकी जंगलों में भागने का प्रयास कर सकते हैं. अधिकारियों ने बताया कि इस मुठभेड़ में तीन आतंकी शामिल हो सकते हैं. जम्मू-कश्मीर में चल रहे इन आतंकवाद विरोधी अभियानों में सुरक्षाबल लगातार आतंकियों को घेरने और उनके ठिकानों का सफाया करने में जुटे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *