जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस मुठभेड़ में अब तक 5 आतंकियों के मारे जाने की खबर है. इस एनकाउंटर में 2 जवान भी घायल हुए हैं. ये मुठभेड़ कुलगाम जिले के कद्दर इलाके में हो रही है. दक्षिण कश्मीर के कुलगाम और शोपियां जिलों की सीमा से सटे बिहिबाग-कद्दर में सुरक्षाबलों की घेराबंदी और तलाशी अभियान चल रहा था. इसी दौरान 4 से 5 आतंकवादियों के एक समूह के होने की सूचना मिली. जिसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी हुई.
#WATCH | J&K | Visuals from Kulgam district where an encounter broke out between security forces and terrorists
On 19 Dec 2024, based on specific intelligence input regarding presence of terrorists, a Joint Operation launched by Indian Army & J&K Police at Kader, Kulgam.… pic.twitter.com/VTmgJZ1TfE
— ANI (@ANI) December 19, 2024